NUCLEAR PLANT ATTACK | यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट के पास धमाका, उठता दिखा धुआं!

रायपुर/वॉशिंगटन। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र जापोरिज्जिया न्यूक्लियर पावर प्लांट (ZNPP) के पास शनिवार को जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की रिपोर्ट के अनुसार, प्लांट से करीब 1200 मीटर दूर एक ऑक्सिलरी फैसिलिटी (सहायक सुविधा केंद्र) पर हमला हुआ, जिसके बाद वहां से धुआं उठता देखा गया।
IAEA निरीक्षण दल ने पुष्टि की कि दोपहर तक वहां से लगातार धुआं उठता रहा। यह वही क्षेत्र है जहां कई बार हमले हो चुके हैं और इससे पहले भी प्लांट की सुरक्षा को लेकर वैश्विक चिंता जताई जा चुकी है।
ZNPP की खास बातें –
यह यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु पावर प्लांट है।
2022 से यह प्लांट युद्ध क्षेत्र में है और रूस के नियंत्रण में चल रहा है।
हमले के बाद IAEA ने कहा कि स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है।
IAEA का बयान –
“हम हर घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी रेडिएशन रिस्क को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।”



