CG CAF JAWAN SUICIDE | फिर दोहराई गई बीजापुर जैसी घटना, जवान ने की आत्महत्या

कोंडागांव/बीजापुर, 4 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों में मानसिक तनाव एक बार फिर चर्चा में है। कोंडागांव जिले के बयानार में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने रविवार देर रात अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल के रूप में हुई है, जो दुर्ग जिले के निवासी थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है और किसी अधिकारी ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बीजापुर में भी हो चुकी है ऐसी घटना
30 जुलाई को बीजापुर जिले के नैमेड़ थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 22वीं बटालियन में तैनात जवान पप्पू यादव ने भी अपनी लाइसेंसी इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली थी। वह बिहार के भोजपुर जिले के ठाकुरी गांव के निवासी थे और एक दिन पहले ही छुट्टी से लौटे थे। गोली उनके सिर को चीरते हुए निकल गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया था कि इस घटना में भी आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। नैमेड़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी।
सवालों में जवानों का मानसिक स्वास्थ्य
लगातार हो रही आत्महत्याओं ने सुरक्षाबलों में तनाव और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ा दी है। इन दोनों मामलों में पुलिस द्वारा सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों को अक्सर कठिन परिस्थितियों और मानसिक दबावों का सामना करना पड़ता है, जिससे आत्महत्या जैसी दुखद घटनाएं सामने आ रही हैं।



