POLICE CONSTABLE EXAM | छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण 14 सितंबर को, 5 संभागों में होगी परीक्षा

रायपुर, 08 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने पुलिस विभाग के आरक्षक (Constable) संवर्ग की भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। इस चरण के तहत अब उन उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाएगी जिन्होंने पहले चरण में फिजिकल टेस्ट (PET/PST) सफलतापूर्वक पास किया है।
यह परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी और इसमें केवल योग्य अभ्यर्थी ही सम्मिलित हो सकेंगे।
परीक्षा तिथि : 14 सितंबर 2025
परीक्षा अवधि : 2 घंटे
परीक्षा केंद्र : रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर और जगदलपुर
केवल फिजिकल टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थी ही शामिल होंगे
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया –
आवेदन प्रारंभ : 05 अगस्त 2025
अंतिम तिथि : 27 अगस्त 2025
आधिकारिक वेबसाइट : vyapamcg.cgstate.gov.in
नोट : आवेदन के समय सभी जानकारी सही भरना और शुल्क का भुगतान अनिवार्य रहेगा।
प्रवेश पत्र और शुल्क वापसी –
एडमिट कार्ड डाउनलोड : 08 सितंबर 2025 से
शुल्क वापसी : छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को परीक्षा में शामिल होने के बाद शुल्क उसी बैंक खाते में वापस किया जाएगा, जिससे भुगतान किया गया हो।
व्यापम की सलाह –
आवेदन से पहले सभी दस्तावेजों की अच्छे से जांच करें
परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी अनिवार्य रूप से साथ रखें
परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।



