ROBERT VADRA MONEY LAUNDERING | रॉबर्ट वाड्रा पर ED का शिकंजा, 58 करोड़ की अवैध कमाई का आरोप

नई दिल्ली, 10 अगस्त 2025। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दायर की है। एजेंसी का आरोप है कि वाड्रा ने दो कंपनियों के जरिए 58 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की और इसका इस्तेमाल संपत्तियां खरीदने, निवेश करने और अपने कारोबारी कर्ज चुकाने में किया।
ईडी की चार्जशीट के अनुसार, वाड्रा को दो कंपनियां ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड और स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से क्रमशः 5 करोड़ और 53 करोड़ रुपये की अवैध कमाई मिली। यह रकम कथित आपराधिक गतिविधियों से हुई मानी जा रही है।
साथ ही, गुरुग्राम के शिकोहपुर में 2008 के जमीन सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी वाड्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष ईडी जज ने वाड्रा को नोटिस जारी कर 28 अगस्त को पेश होने और अपनी सफाई देने को कहा है।
यह मामला राजनीतिक और आर्थिक हलकों में बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है।



