FAKE DOCTOR IN CG | NHM में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, 7 साल तक चलता रहा इलाज

रायपुर, 10 अगस्त 2025। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत भर्ती एक डॉक्टर राहुल अग्रवाल फर्जी निकला। उसकी डिग्री RTI के जरिए मांगी गई तो पता चला कि उसके पास MBBS डिग्री और मेडिकल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन नहीं है। बावजूद इसके, राहुल ने 7 सालों तक मरीजों का इलाज किया।
राहुल की नियुक्ति 2018 में NHM के माध्यम से हुई थी। शुरुआत में वह रायपुर के खोखोपारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में था, बाद में मठपुरैना पीएचसी और जिला अस्पताल में भी काम करता रहा। NHM ने उसे दस्तावेज जमा करने के लिए कई नोटिस जारी किए, लेकिन वह कोई प्रमाण नहीं दे सका।
फर्जी होने की पुष्टि होने पर NHM ने राहुल अग्रवाल की सेवाएं समाप्त कर दीं। यह मामला NHM की भर्ती प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करता है। जांच में यह भी पता चला कि राहुल कायाकल्प और PCPNDT टीम का सदस्य था।
फर्जी डॉक्टरों के इस खुलासे के बाद प्रदेश में डॉक्टरों की डिग्री जांच की मांग फिर जोर पकड़ रही है, ताकि भविष्य में ऐसे फर्जीवाड़े रोके जा सकें।



