CG BREAKING | छत्तीसगढ़ को अतिरिक्त यूरिया-डीएपी खाद की मंजूरी

रायपुर, 12 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को केंद्रीय रासायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से डीएपी और यूरिया खाद की अतिरिक्त आपूर्ति की मंजूरी मिली है। राज्य को निर्धारित सप्लाई प्लान के अतिरिक्त 50-50 हजार टन यूरिया और डीएपी खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
कृषि मंत्री रामविचार नेताम एवं छत्तीसगढ़ के सांसदों ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर खरीफ सीजन में खाद की बढ़ती मांग को लेकर यह आग्रह किया। उन्होंने बताया कि किसानों को रोपा-बियासी के समय ज्यादा फॉस्फेटिक खाद की आवश्यकता होती है, इसलिए अतिरिक्त खाद आवंटन आवश्यक है।
कृषि विभाग के अनुसार, अब तक छत्तीसगढ़ को निर्धारित सप्लाई प्लान के तहत यूरिया और डीएपी खाद की आपूर्ति कम मिली है, इसलिए अगस्त महीने में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त 50-50 हजार टन यूरिया और डीएपी खाद उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, डीएपी की कमी को वैकल्पिक उर्वरकों एनपीके और एसएसपी से भी पूरा किया जा रहा है।
यह कदम किसानों को बेहतर उत्पादन के लिए खाद उपलब्ध कराने और खरीफ फसल की समुचित देखभाल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।



