RAIPUR JAIL INCIDENT | जेल में जबरन घुसने पर शोएब ढेबर गिरफ्तार

रायपुर, 13 अगस्त 2025. राजधानी रायपुर में शासकीय कार्य में बाधा डालने और अवैधानिक तरीके से केन्द्रीय जेल में घुसने के मामले में पुलिस ने शोएब ढेबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। मामला विचाराधीन बंदी और शोएब के पिता अनवर ढेबर से जुड़ा है।
पुलिस के मुताबिक, रविवार को शोएब ढेबर मुलाकात कक्ष में तैनात प्रहरी से अपने पिता से मिलने की अनुमति मांगने पहुंचे। अनुमति न मिलने पर उन्होंने गाली-गलौज और धमकी देते हुए जबरन प्रवेश कर लिया। प्रहरी ने तुरंत सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद थाना गंज पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया।
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 204/25, धारा 296, 329, 211 बीएनएस समेत प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज किया गया। गंज थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि जेल में बिना अनुमति प्रवेश गंभीर अपराध है और इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे आरोपी कोई भी हो।



