hindi newsनेशनल

BIG BREAKING | किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही …

 

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पड्डर सब-डिवीजन के चिशोती गांव में गुरुवार को मचैल माता मंदिर के पास बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। धार्मिक यात्रा के दौरान हुई इस आपदा में 12 लोगों की मौत की आशंका है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के समय इलाके में हजारों श्रद्धालु मौजूद थे और टेंट लगाकर ठहरने की व्यवस्था की गई थी।

बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ जैसे हालात बन गए, जिससे आधे से ज्यादा गांव बह गया और सड़कें तबाह हो गईं। रास्ता टूटने के कारण रेस्क्यू टीमों को घटनास्थल तक पहुंचने में भारी मुश्किलें आ रही हैं। खराब मौसम, भूस्खलन और टूटी सड़कों के बीच एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना की डेल्टा फोर्स और हेलीकॉप्टरों की मदद से बचाव कार्य चल रहा है।

रेस्क्यू में मुश्किलें

हजारों यात्री मचैल माता यात्रा मार्ग पर फंसे हैं। कुछ बचाव दल पैदल ही आगे बढ़ रहे हैं। रेड क्रॉस की टीम राहत सामग्री के साथ मौके पर पहुंच गई है।

सरकार और प्रशासन अलर्ट

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किश्तवाड़ के उपायुक्त और स्थानीय नेताओं से बात कर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। एलजी मनोज सिन्हा ने घटना पर दुख जताया और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने सभी एजेंसियों को बचाव अभियान तेज करने और हरसंभव मदद देने का आदेश दिया है।

मचैल माता यात्रा

यह यात्रा देवी दुर्गा के रूप माता चंडी को समर्पित है, जो हर साल भद्रवाह के चिनोट से शुरू होकर मचैल मंदिर पर खत्म होती है। हादसा यात्रा के प्रारंभिक बिंदु पर हुआ, जहां इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button