NAXAL OPERATION | छत्तीसगढ़-झारखंड ऑपरेशन में 3 इनामी नक्सली ढेर, 25 लाख का रेड्डी भी शामिल

रायपुर/चाईबासा. छत्तीसगढ़ और झारखंड में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त ऑपरेशन में कुल तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया गया।
छत्तीसगढ़ के कांकेर-बस्तर सीमा पर स्थित मंडा पहाड़ में बुधवार को डीआरजी और आईटीबीपी जवानों की माओवादियों से मुठभेड़ हुई, जो भारी बारिश के बीच शाम तक चली। इस मुठभेड़ में आरकेबी डिवीजन की सेंट्रल कमेटी के सचिव विजय रेड्डी (इनाम ₹25 लाख) और डिविजनल कमेटी सदस्य लोकेश सलामे (इनाम ₹10 लाख) मारे गए। पुलिस के मुताबिक, विजय रेड्डी संगठन की फंडिंग और रणनीति में अहम भूमिका निभाता था, जबकि लोकेश सलामे के आत्मसमर्पण के प्रयास बीते दो वर्षों से जारी थे।
इधर, झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा में गुप्त सूचना पर कोबरा 209 बटालियन और स्थानीय पुलिस ने माओवादी एरिया कमांडर अरुण करकी (इनाम ₹2 लाख) को ढेर किया। मौके से एक एसएलआर बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि वह स्वतंत्रता दिवस पर हिंसक वारदात की तैयारी में था।
छत्तीसगढ़ में मारे गए दोनों नक्सलियों के शव देर रात मोहला लाए गए, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद संभवतः इस पूरे ऑपरेशन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। वहीं, झारखंड में मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान अब भी जारी है।



