CG DSP TRANSFER VIRAL LATTER | डीएसपी ट्रांसफर से मचा हड़कंप, लेटर वायरल

रायपुर, 16 अगस्त 2025। 14 अगस्त को जारी हुई 11 डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) के ट्रांसफर लिस्ट पर नया विवाद खड़ा हो गया है। इस बार पहली बार थानेवार पोस्टिंग की गई है, जबकि परंपरा के मुताबिक आदेश में सिर्फ सब-डिवीजन का नाम होता था। इस नए आदेश से एक ही सब-डिवीजन में थानों का बंटवारा कर दो-दो अफसरों को तैनात किया गया है। इतना ही नहीं, इस बार एक थाना का डीएसपी भी बनाया गया है।
महिला डीएसपी को थाना आवंटित –
2016 बैच की राज्य पुलिस सेवा की अधिकारी महिला डीएसपी लितेश सिंह को गरियाबंद में एक थाने का डीएसपी बनाया गया है। इसे पुलिस महकमे में नई परंपरा माना जा रहा है।
पत्र वायरल, अधिकारियों में असंतोष –
स्थानांतरण आदेश को लेकर डीएसपी लितेश सिंह का एक लेटर सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने राज्य पुलिस सेवा अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखनंदन राठौर को पत्र लिखकर आदेश पर असंतोष जताया है। पत्र की पुष्टि के लिए लितेश सिंह से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं, कई पुलिस अधिकारियों ने स्क्रीनशॉट शेयर कर ट्रांसफर पॉलिसी पर नकारात्मक टिप्पणियां की हैं।
पत्र में उठाए गए सवाल –
लितेश सिंह ने पत्र में लिखा है कि –
एक ही पद पर दो अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है।
कई स्थानांतरण के बाद पद अब भी रिक्त हैं।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा सेवा देने के बावजूद अधिकारियों को दोबारा उन्हीं क्षेत्रों में भेजा जा रहा है।
नए आदेश में “थाना स्तर पर डीएसपी” नियुक्ति से विभाग-अनुविभाग की संरचना प्रभावित होगी।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यह व्यवस्था पुलिस प्रशासन में भ्रम और न्यायिक प्रक्रियाओं में विसंगतियां खड़ी कर सकती है।
अधिकारियों का तर्क –
राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी मानते हैं कि यह पद राजपत्रित अधिकारी का होता है, जिसे लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने के बाद हासिल किया जाता है। ऐसे में, आदेश से अधिकारी की योग्यता और सेवा का पूरा लाभ शासन को नहीं मिल पा रहा है।
फिलहाल पुलिस महकमे में यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है और आने वाले दिनों में इस पर बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है।



