chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CGPSC EXAM GUIDELINES | सीजीपीएससी परीक्षा में सख्त नियम लागू …

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने अपनी आगामी परीक्षाओं में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले अभ्यर्थियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नई गाइडलाइन के अनुसार – अभ्यर्थियों को केवल पारदर्शी पानी की बोतल, एडमिट कार्ड का प्रिंट, मूल पहचान पत्र और नीले/काले पेन रखने की अनुमति होगी। परीक्षा में घड़ी, मोबाइल, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, गॉगल्स या किसी भी प्रकार के संचार साधन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

ड्रेस कोड भी सख्ती से लागू किया गया है। अभ्यर्थी केवल हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहन सकते हैं, जबकि गहरे रंग, कार्गो व डिज़ाइनर कपड़े वर्जित रहेंगे। महिला अभ्यर्थियों को सलवार-कुर्ती या साड़ी पहनने की अनुमति होगी, लेकिन ब्लाउज और कुर्ती की बांह आधी ही होनी चाहिए। विवाहित महिलाओं को सिर्फ नोज पिन और मंगलसूत्र पहनने की इजाजत होगी।

आयोग ने कहा है कि परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा, ताकि प्रवेश पत्र और पहचान सत्यापन के साथ मेटल डिटेक्टर व मैन्युअल तलाशी हो सके। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा और उसके बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

परीक्षा केंद्रों में साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल जैमर का भी प्रयोग किया जाएगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button