chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

RAIPUR CGEWHO | रायपुर में 1000 फ्लैट्स की ‘केंद्रीय विहार’ योजना को मिली मंजूरी !

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। केंद्रीय सरकारी कर्मचारी कल्याण आवास संगठन (CGEWHO) ने रायपुर में 1000 फ्लैट्स के निर्माण की महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दे दी है। यह प्रदेश की पहली केंद्रीय आवासीय योजना होगी, जिसमें केंद्र, राज्य और सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से आधुनिक, गुणवत्तापूर्ण और किफायती आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस ऐतिहासिक योजना की नींव रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रस्ताव और लगातार प्रयासों से रखी गई। उन्होंने ‘केंद्रीय विहार’ योजना के तहत रायपुर के केंद्रीय इलाके में 1000 से अधिक फ्लैट बनाने की सिफारिश की थी, ताकि कर्मचारियों को स्कूल, अस्पताल और सार्वजनिक सुविधाओं तक आसान पहुँच मिल सके।

CGEWHO के सीईओ गगन गुप्ता ने सांसद अग्रवाल का आभार जताते हुए कहा कि रायपुर में केंद्रीय कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग को जिस गंभीरता से सांसद ने केंद्र तक पहुँचाया, वह सराहनीय है।

भूमि आवंटन के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, RDA अध्यक्ष नंद कुमार साहू, राजस्व सचिव, रायपुर कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से आग्रह किया है। भूमि उपलब्ध होते ही परियोजना का पहला चरण शुरू होगा।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा – “यह सिर्फ आवासीय परियोजना नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए सम्मान और सुविधा का नया अध्याय है। यह प्रधानमंत्री मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ संकल्प का प्रमाण है।”

CGEWHO देशभर में 35 से अधिक सफल परियोजनाएँ बना चुका है और अब रायपुर की यह परियोजना प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित आवास का नया अध्याय लिखेगी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button