hindi newsनेशनलराजनीती
PARLIAMENT SECURITY BREACH | नई संसद में घुसने की कोशिश …

नई दिल्ली। देश के लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में शुक्रवार सुबह सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। एक व्यक्ति ने रेलभवन की तरफ से दीवार फांदी और पेड़ का सहारा लेकर नई संसद के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया।
घटना सुबह करीब 6:30 बजे हुई, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने संसद परिसर में घुसने के लिए रेलभवन की तरफ से दीवार फांदी और पेड़ का सहारा लिया। घटना के समय संसद भवन में सुरक्षा बल मौजूद थे, जिन्होंने उसे तुरंत हिरासत में लिया।
इस घटना के बाद पूरे परिसर में सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। जांच पूरी होने तक सभी संबंधित एजेंसियां सतर्क मोड में हैं। यह मामला संसद की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।



