RSS MEETING UPDATE | जोधपुर में संघ की बड़ी बैठक, बदल सकता है BJP अध्यक्ष का चेहरा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन की अटकलों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) 5 से 7 सितंबर तक जोधपुर में तीन दिवसीय समन्वय बैठक आयोजित करने जा रहा है।
इस हाईप्रोफाइल बैठक में RSS प्रमुख मोहन भागवत, महासचिव दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाह और समन्वयक समेत संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, बीजेपी, एबीवीपी, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, स्वदेशी जागरण मंच, वनवासी कल्याण और सेवा समिति समेत करीब 32 संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, संगठन प्रमुख बी.एल. संतोष, सुनील बंसल, शिवप्रकाश, सौदान सिंह और वी. सतीश जैसे वरिष्ठ नेता भी शिरकत करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में नए भाजपा अध्यक्ष के नाम पर चर्चा होने की संभावना है। इसके साथ ही अमेरिकी टैरिफ, संघ की शताब्दी वर्ष की तैयारियां और विभिन्न संगठनों की वार्षिक रिपोर्ट भी एजेंडे में शामिल होंगी।
इससे पहले, संघ प्रमुख मोहन भागवत 26 से 28 अगस्त तक दिल्ली के विज्ञान भवन में रहेंगे। यहां वे विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों से मुलाकात करेंगे और 28 अगस्त को लिखित रूप में सवालों के जवाब देंगे। उल्लेखनीय है कि सितंबर 2018 में भी विज्ञान भवन में ऐसा ही एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था।



