hindi newsनेशनल
TRANSFER LIST BREAKING | केंद्र सरकार ने किए IAS अफसरों के विभागीय तबादले, ACC ने दी मंजूरी …

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने केंद्र में प्रतिनियुक्त IAS अफसरों को विभिन्न विभागों में तैनात किया है। सभी बदलाव एसीसी की मंजूरी के बाद लागू किए गए।
मुख्य नियुक्तियां इस प्रकार हैं –


संजय रस्तोगी – राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक
अनिल कुमार सिंघल (आंध्र प्रदेश कैडर) – कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव
सुनील कुमार बरनवाल (झारखंड कैडर, 1997 बैच) – राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
सरकार ने अन्य IAS अफसरों की भी विभिन्न विभागों में प्रभावी तैनाती की है।



