hindi newsनेशनलराजनीती

MOTN SURVEY 2025 | मोदी के बाद पीएम का कौन ?

 

नई दिल्ली। इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर ‘मूड ऑफ द नेशन’ (MOTN) सर्वे कराया है, जिसमें देश का रुझान जानने की कोशिश की गई। यह सर्वे 1 जुलाई से 14 अगस्त 2025 के बीच हुआ और इसमें कुल 2,06,826 लोगों की राय शामिल की गई।

बीजेपी में पीएम पद का दावेदार कौन?

सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी में संभावित दावेदारों के नाम रखे गए। नतीजे चौंकाने वाले रहे –

अमित शाह को 28% लोगों ने पीएम पद का दावेदार माना।

योगी आदित्यनाथ को 26% लोगों का समर्थन मिला।

नितिन गडकरी सबसे पीछे रहे, उन्हें सिर्फ 7% वोट मिले।

अगले प्रधानमंत्री के लिए देश का मूड

जब सवाल पूछा गया कि अगले प्रधानमंत्री के लिए सबसे उपयुक्त चेहरा कौन है, तो –

52% लोगों ने पीएम मोदी को ही चुना।

राहुल गांधी को बेहद कम समर्थन मिला और उनकी लोकप्रियता दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाई।

राहुल गांधी के प्रदर्शन पर जनता की राय

सर्वे में राहुल गांधी के बतौर विपक्षी नेता प्रदर्शन पर भी सवाल पूछा गया। नतीजे इस प्रकार रहे –

28% लोगों ने कहा, बहुत अच्छा।

22% ने कहा, अच्छा।

16% ने इसे औसत बताया।

15% ने कहा, खराब।

12% लोगों की नजर में उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा।

सर्वे का सैंपल साइज और विश्वसनीयता

1 जुलाई से 14 अगस्त 2025 के बीच देशभर के सभी राज्यों और लोकसभा क्षेत्रों से 54,788 बालिगों की राय ली गई।

इसके अलावा, पिछले 24 हफ्तों में 1,52,038 लोगों से राय लेकर उसका भी विश्लेषण किया गया।

इस तरह कुल 2,06,826 लोगों की राय पर यह सर्वे आधारित है।

आंकड़ों में 3% का मोटा और 5% का बारीक मार्जिन ऑफ एरर रहने की संभावना जताई गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button