chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

RAIPUR GANESH VISARJAN | रायपुर में आज गणेश विसर्जन, छह सेक्टरों में सुरक्षा, 1800 जवान तैनात

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज रात गणेश विसर्जन झांकियां परंपरागत मार्ग से निकाली जाएंगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरे मार्ग को छह सेक्टरों में बांटा है, जहां करीब 1800 जवान और अधिकारी तैनात रहेंगे। भीड़भाड़ वाले मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। इस दौरान पटाखों के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और भारी वाहनों को शहर की सीमा के बाहर ही रोक दिया जाएगा।

झांकियां शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, कोतवाली चौक, सदरबाजार, कंकालीपारा और पुरानी बस्ती से होकर लाखेनगर पहुंचेंगी और वहां से रायपुरा महादेव घाट तक जाएंगी। श्रद्धालु पैदल ही इस मार्ग पर जा सकेंगे, जिनके लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। महादेव घाट में प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद झांकियों में शामिल वाहन अमलेश्वर या भाठागांव होकर लौटेंगे।

9 सितंबर को अमलेश्वर की ओर खारून नदी पुल से वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। अमलेश्वर की ओर से आने वाले वाहन भाठागांव, काठाडीह और दतरेंगा मार्ग से होकर निकलेंगे, वहीं जीई रोड की ओर जाने वाले वाहनों को टाटीबंध तक वैकल्पिक मार्ग दिए गए हैं।

शाम 7 बजे से झांकी मार्ग पर बैरिकेडिंग कर रास्तों को बंद कर दिया जाएगा। झांकियां राठौर चौक से गुरुनानक चौक और एमजी रोड होते हुए शारदा चौक पहुंचेंगी। यहां टोकन प्रणाली लागू की गई है, जिसके बाद ही झांकियों को जयस्तंभ चौक की ओर बढ़ाया जाएगा।

एसएसपी डॉ. उमेद लाल सिंह ने बताया कि सभी छह सेक्टरों में बड़े अधिकारी तैनात रहेंगे। टीआई और एसआई उनके अधीन सुरक्षा संभालेंगे। भीड़ में सादी वर्दी में पुलिस टीम भी मौजूद रहेगी, जो संदिग्ध लोगों पर नजर रखेगी। प्रतिबंधित सामान या नशे की हालत में पकड़े जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button