मुख्यमंत्री अपोलो जाकर डाॅ खेड़ा से मिले
बिलासपुर। वनवासी शिक्षादूत डॉ प्रभुदत्त खेड़ा को श्वास की तकलीफ और रक्तचाप के असहज होने से उनके गृह ग्राम लमनी छपरवा से बिलासपुर अपोलो लाया गया। ह्र्दय रोग विशेषज्ञ डॉ सामल, श्वास की तकलीफ हेतु डॉ दीपक गुप्ता,न्यूरो हेतु डॉ जयवेलु,मेडिसिन हेतु डॉ मनोज रॉय की टीम ने अपोलो अस्पताल में उनका सभी प्रकार का परीक्षण करने के उपरांत आईसीसीयू में स्वास्थ्य लाभ हेतु रखा है।
डॉ प्रभुदत्त खेडा के स्वास्थ्य की जानकारी लेने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अस्पताल जाकर उनसे मिले। इस दौरान विधायक शैलेश पांडेय , श्रीमती रश्मि सिंग, अटल श्रीवास्तव ,कलेक्टर संजय अलंग और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्री खेड़ा को किसी अन्य बेहतर इलाज हेतु एम्स या अन्य स्थान पर भेजने हेतु कहा। जिस पर खेड़ा द्वारा चिकित्सकों की सलाह पर उचित निर्णय लेने हेतु सहमति दी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने वनांचल में निवासरत आदिवासियों को छपरवा में संचालित अचानकमार अभयारण्य शिक्षण समिति को पूर्व निर्णय के अनुसार शासकीय मान्यता प्रदान करने, शिक्षकों को नियमित करने और भवन हेतु राशि उपलब्ध कराने के लिये आशान्वित किया।
उपस्थित अधिकारियों एवं चिकिस्कों को खेड़ा के उपचार में कोई कमी नहीं होने देने के निर्देश दिए