CG MURDER CASE | लापता उपसरपंच की मिली लाश, सरपंच पति समेत 9 गिरफ्तार

जांजगीर। पंचायत की राशि को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। ग्राम करही के उपसरपंच महेंद्र बघेल की हत्या कर शव को महानदी में फेंक दिया गया। हत्या का आरोप सरपंच पति राजकुमार साहू और उसके आठ साथियों पर है। पुलिस ने सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, महेंद्र बघेल दो दिन पहले अचानक लापता हो गए थे। परिजनों ने 7 सितंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच, ग्रामीणों ने बिर्रा चौक पर चक्काजाम कर गिरफ्तारी की मांग तेज कर दी। पुलिस ने दबाव में आकर जब सरपंच पति राजकुमार साहू से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के साथ हत्या की वारदात कबूल कर ली।
आरोपियों ने पहले उपसरपंच को शराब पिलाने के बहाने गांव के स्कूल परिसर में बुलाया, फिर गला घोंटकर हत्या की और शव को महानदी में फेंक दिया। पुलिस ने ड्रोन कैमरा, एसडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से 48 घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद किया। आज आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।



