hindi newsअन्तर्राष्ट्रीय

FRANCE PROTEST | फ्रांस में मैक्रों सरकार के खिलाफ बवाल, पेरिस की सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन

पेरिस/10 सितंबर। नेपाल के बाद अब फ्रांस में भी सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज हो गए हैं। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की नीतियों से नाराज लोग सड़कों पर उतर आए हैं। राजधानी पेरिस में हालात बिगड़ते जा रहे हैं—प्रदर्शनकारियों ने कूड़ेदानों में आग लगा दी, जगह-जगह पुलिस पर पथराव हो रहा है और यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।

‘Block Everything’ नाम से सोशल मीडिया पर शुरू हुई इस मुहिम ने देशव्यापी आंदोलन का रूप ले लिया है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मैक्रों सरकार ने जनता के जीवनस्तर को बेहतर बनाने की दिशा में कोई काम नहीं किया और वित्तीय प्रबंधन भी बेहद खराब रहा।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कई इलाकों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भिड़ंत हुई है। अब तक दर्जनों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, फ्रांस के गृह मंत्री ने शुरुआती चरण में करीब 200 गिरफ्तारियों की पुष्टि की है।

अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा बल देशभर में तैनात हैं और जल्द से जल्द सभी अवरोधों को हटाने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button