ASIA 2025 IND vs PAK | विरोध के बीच भारत-पाकिस्तान भिड़ंत, दुबई में आज होगा महामुकाबला

दुबई, 14 सितंबर। क्रिकेट प्रेमियों का बेसब्री से इंतजार खत्म होने वाला है। एशिया कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया था। वहीं पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से मात दी थी।
दुबई में भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड
इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड उतना मजबूत नहीं है। दोनों टीमों के बीच यहां तीन मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत को सिर्फ एक में जीत मिली, जबकि पाकिस्तान ने दो बार बाजी मारी।
• टी20 वर्ल्ड कप 2021: पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया।
• एशिया कप 2022 (पहला मैच): भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।
• एशिया कप 2022 (दूसरा मैच): पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत हासिल की।
इस बार भारतीय टीम स्कोर बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
टॉस का रहेगा अहम रोल
दुबई में टॉस मैच का रुख बदल सकता है। यहां अब तक खेले गए 95 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से 55 बार टॉस जीतने वाली टीम विजयी रही है। भारतीय टीम के लिए भी आंकड़े यही कहते हैं-जब-जब भारत ने यहां टॉस जीता, मैच भी अपने नाम किया।
टीमें इस तरह होंगी मैदान पर
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हुसैन तलत, हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शाहीन आफरीदी, सुफियान मुकीम, सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फहीम अशरफ।
आज का यह मुकाबला सिर्फ दो टीमों के बीच नहीं, बल्कि करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की भावनाओं का भी होगा।



