CG NEWS | दो इंजीनियर भाई ऑनलाइन जॉब ठगी में गिरफ्तार

दुर्ग/भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई से ऑनलाइन जॉब के झांसे में आए दो सगे भाइयों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। शुभम शाह (27) और विष्णु कुमार शाह (31) को 11 सितंबर की रात कैंप-1 सुभाष चौक से गिरफ्तार किया गया। दोनों भाइयों के पिता शिवशंकर शाह बीते 36 साल से अंडे की दुकान लगाकर परिवार पाल रहे हैं। उन्होंने कर्ज लेकर बेटों को इंजीनियर बनाया, लेकिन नौकरी न मिलने के कारण दोनों भाई ठगी के शिकार हो गए।
क्या है पूरा मामला?
दोनों भाई ऑनलाइन जॉब के चक्कर में बी फॉर एफ माइक्रो फाइनेंस कंपनी से जुड़े।
काम सिर्फ मोबाइल से इंटरव्यू लेने और रिपोर्ट भेजने का था।
पांच महीने तक जुड़े रहने के बावजूद सिर्फ एक बार ₹25,000 की सैलरी मिली।
यूपी पुलिस ने विदेश भेजने और फर्जी वीजा बनाने वाले केस में दोनों को हिरासत में ले लिया।
एफआईआर अरेबियन कंपनी के खिलाफ दर्ज है, लेकिन भाइयों के नाम इसमें नहीं हैं।
परिवार की पीड़ा
पिता ने बताया कि वे 36 साल से अंडे बेचकर परिवार चला रहे हैं और कर्ज लेकर बेटों को पढ़ाया।
बड़ा बेटा विष्णु बीई इंजीनियर है, फरवरी में उसकी शादी होनी थी।
छोटा बेटा शुभम पॉलिटेक्निक इंजीनियर है।
दोनों परिवार का सहारा थे, अब जेल में हैं।
पिता का कहना है कि बेटों की कोई गलती नहीं है, वे सिर्फ नौकरी ढूंढ रहे थे।
पुलिस का पक्ष
दुर्ग पुलिस का कहना है कि अपराध यूपी में दर्ज है। जांच और फैसला वहीं की अदालत करेगी। फिलहाल यूपी पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।



