MOTHER DAIRY PRICE CUT | मदर डेयरी ने GST सुधार से पहले दूध-पनीर-घी की कीमतें घटाईं …

रायपुर। सरकार द्वारा जीएसटी सुधारों की घोषणा के बाद मदर डेयरी ने अपने उत्पादों की कीमतों में राहत दी है। कंपनी ने 22 सितंबर से लागू होने वाले नए जीएसटी रेट्स से पहले ही अपने पैकेज्ड दूध, घी, पनीर और आइसक्रीम की कीमतें घटा दी हैं।
1 लीटर टेट्रा पैक दूध का दाम 77 रुपये से घटाकर 75 रुपये, 200 ग्राम पनीर 95 रुपये से घटकर 92 रुपये, 1 लीटर घी 675 रुपये से घटाकर 645 रुपये किया गया। इसके अलावा आइसक्रीम, जैम, अचार और फ्रोजन मटर जैसे प्रोडक्ट्स के भी दाम कम किए गए हैं।
सरकार के नए जीएसटी सुधार के तहत टैक्स स्लैब की संख्या घटाकर सिर्फ दो स्लैब (5% और 18%) की गई है। इसके चलते यूएचटी मिल्क, पनीर और फ्रोजन प्रोडक्ट्स पर टैक्स शून्य या 5% स्लैब में आए, जबकि घी, मक्खन और मिल्कशेक पर 12% से घटाकर 5% स्लैब लागू होगा। आइसक्रीम और जैम पर भी टैक्स 18% से 5% कर दिया गया है।
मदर डेयरी ने कहा कि सभी उत्पादों पर नए जीएसटी स्लैब के तहत 100% टैक्स लाभ ग्राहकों को मिलेगा, जिससे रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।



