CG CRIME VIDEO | जूक क्लब में ताबड़तोड़ हमला, सट्टा किंग का भांजा फरार

रायपुर, 23 सितंबर 2025। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित जूक क्लब में देर रात सनसनीखेज वारदात हुई। भिलाई निवासी अज्जू पांडे पर आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक को लात-घूंसों और मुक्कों से बेदम कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिसमें मारपीट की पूरी वारदात कैद हो गई है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी प्रखर चंद्राकर और पुलकित चंद्राकर अपने साथियों के साथ क्लब पहुंचे थे। वहीं पुराने विवाद को लेकर अज्जू पांडे से कहासुनी हुई और फिर हमला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रखर चंद्राकर, महादेव सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर का सगा भांजा है। उसके खिलाफ भिलाई में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल अज्जू पांडे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेलीबांधा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्रखर चंद्राकर, पुलकित चंद्राकर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।



