hindi newsनेशनल
LEH HINSA UPDATE | एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक गिरफ्तार

श्रीनगर। लेह हिंसा के बाद लद्दाख पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए मशहूर पर्यावरणविद् और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें हिंसा भड़काने के आरोप में हिरासत में लिया।
बुधवार को लेह में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे। इस दौरान भीड़ ने कई जगहों पर आगजनी भी की थी। हालात बिगड़ने के बाद प्रशासन ने इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए।
लद्दाख पुलिस की टीम ने डीजीपी एस. डी. सिंह जामवाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। अधिकारियों का कहना है कि हिंसा के पीछे की साजिश और उकसावे की पूरी जांच की जा रही है।
फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है और प्रशासन हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है।



