chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG BREAKING | प्रतिनियुक्ति पर बैठे 100 शिक्षकों और अधिकारियों पर गिरी गाज, थोक में आदेश जारी …

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूली शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में बड़ा फैसला लिया है। युक्तियुक्तकरण (Rationalization) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रतिनियुक्ति में लंबे समय से टिके शिक्षकों और अधिकारियों पर गाज गिरी है।
थोक में आदेश जारी
स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को एक साथ आदेश जारी करते हुए 100 शिक्षा अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति में बदलाव किया है। इनमें विभिन्न जिलों में पदस्थ शिक्षक और अधिकारी शामिल हैं।
सुधार की कवायद
सरकार का मानना है कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रतिनियुक्ति में तैनात अधिकारियों को अपने मूल कार्यस्थल पर लौटाना आवश्यक है। विभाग ने साफ संकेत दिए हैं कि अब शिक्षा व्यवस्था में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



