RAIPUR BIRTHDAY STUNT | NH पर लग्जरी कारों का खतरनाक काफिला वायरल

रायपुर, 27 सितंबर। छत्तीसगढ़ में बर्थडे सेलिब्रेशन का अंदाज अब खतरनाक रूप ले रहा है। हाल ही में रायपुर से ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें रईसजादों का काफिला फिल्मी स्टाइल में नेशनल हाईवे पर स्टंट करता दिखा।
वीडियो में करीब 15–20 लग्जरी कारों का काफिला केनाल रोड से नेशनल हाईवे होते हुए आरंग की ओर बढ़ता दिख रहा है। कुछ युवक खिड़कियों और सनरूफ से बाहर लटककर जानलेवा स्टंट कर रहे हैं, जबकि गाड़ियों में हूटर और सायरन भी लगाए गए हैं। यह काफिला 3 थानों से होकर गुजरा, लेकिन किसी ने इन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।
स्टंटबाजी का यह काफिला 25 सितंबर के आसपास बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए निकला था। युवकों ने गैंगस्टर सॉन्ग जैसे ‘AK-47’, ‘कैदी नंबर 302’ और ‘रात के शिकारी’ पर रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड की, जो वायरल हो गई। वायरल वीडियो में कई यूजर्स ने लाइक और कमेंट किया।
वीडियो इंस्टाग्राम आईडी vikky-sanap-357, rahul_gawali_02 और bharat_tharwani_ के नाम से अपलोड किया गया। कुछ वीडियो लाइव किए गए और कुछ एडिट कर पोस्ट किए गए। वीडियो में कुछ लड़के कार की सनरूफ से बाहर निकलकर कॉलर उठाते हुए रौब दिखाते भी नजर आए।
इस घटना ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है और सड़क सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



