chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG ENCOUNTER BREAKING | पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर …

कांकेर/धमतरी। छत्तीसगढ़ के कांकेर-धमतरी-ओडिशा बॉर्डर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मार गिराए गए और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस जवान नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग अभियान में निकले थे।
पुलिस के अनुसार, जवानों ने मौके पर सटीक कार्रवाई करते हुए तीनों नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया। घटना की पुष्टि एसपी आई कल्याण एलिसेला ने की है।
सुरक्षा बलों की कार्रवाई –
मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन और इलाके की निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि नक्सली संगठन के नेटवर्क को तोड़ने और स्थानीय सुरक्षा बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई जरूरी थी।



