chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
RAIPUR BREAKING | 7 बारों के लाइसेंस सस्पेंड, जानिए वजह …

रायपुर, 29 सितंबर 2025। राजधानी रायपुर में देर रात तक संचालित हो रहे बार और क्लबों पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए 7 बारों के लाइसेंस 3 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिए गए, जो रात 12 बजे के बाद भी खुले पाए गए।
कौन से बार प्रभावित हुए?
इस कार्रवाई में शामिल हैं : जू्क पब, मोका, फ्लोरेंस, हाइपर क्लब, रॉयल रिट्रीट, सेमरॉक और द सिमर्स बार।
प्रशासन का संदेश
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में भी नियमों का उल्लंघन किया गया तो इन बारों के लाइसेंस को पूरी तरह निरस्त किया जा सकता है। यह कदम शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और रात्रि शांति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।



