hindi newsअन्तर्राष्ट्रीय

PESHAWAR BOMB BLAST | पेशावर में बम धमाका, 9 की मौत, दहशत का माहौल …

 

पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में गुरुवार को हुए भीषण बम धमाके ने दहशत फैला दी। इस धमाके में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोटक पुलिस मोबाइल को निशाना बनाकर मार्ग पर लगाया गया था।

कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर मियां सईद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हमलावरों का मकसद पुलिस को निशाना बनाना था। धमाके के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

पेशावर हाल के महीनों में कई आतंकी घटनाओं का गवाह बन चुका है। वहीं, कुछ दिन पहले 30 सितंबर को बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में हुए धमाके में 10 लोग मारे गए और 32 घायल हुए थे।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगटी ने इन हमलों को कायराना करतूत करार देते हुए कहा कि आतंकी किसी भी सूरत में देश की एकता को तोड़ नहीं सकते। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल आतंकियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button