chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

AMIT SHAH IN BASTAR | अमित शाह ने मुरिया दरबार में बस्तर विकास का बड़ा ऐलान

 

जगदलपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारी बारिश के बीच छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मंत्री, नेता और अधिकारी उनका भव्य स्वागत किया। आगमन के बाद उन्होंने सबसे पहले मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

इसके बाद गृह मंत्री सिरहसार भवन में आयोजित मुरिया दरबार में शामिल हुए। यहां उन्होंने मांझी, चालकी और मेम्बरों से संवाद किया और बस्तर के विकास के लिए योजनाओं की रूपरेखा साझा की। अमित शाह ने कहा कि 2031 तक बस्तर के हर गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हर घर में बिजली, पानी, सड़क और संचार सुविधा होगी। साथ ही हर नागरिक के बैंक खाते खुलेंगे और सभी को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा।

अमित शाह ने बस्तर में नक्सलवाद को लेकर भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि हिंसा से किसी का भला नहीं है और नए युवा-युवतियों को नक्सलियों से जुड़ने से बचना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नक्सल मुक्त गांवों को विकास निधि के तहत एक करोड़ रुपये मिलेंगे।

इस अवसर पर जगदलपुर विधायक किरण सिंह समेत कई स्थानीय नेता और अधिकारी मौजूद थे। अमित शाह की इस यात्रा से बस्तर क्षेत्र में विकास और सुरक्षा के प्रति लोगों में भरोसा बढ़ा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button