chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG RESHUFFLE IN SECRETARIAT | केपी नेताम और अमृत लाल यादव की अदला-बदली …

रायपुर, 6 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ सचिवालय ने सचिवालय सेवा के दो अवर सचिवों के विभागों में बदलाव किए हैं। जारी आदेशानुसार, अवर सचिव केपी नेताम और अमृत लाल यादव को एक-दूसरे की जगह जीएडी-1, ग्रामोद्योग विभाग में पदस्थ किया गया है।

सरकारी आदेश के अनुसार, यह बदलाव सचिवालय सेवा की आंतरिक कार्यवाही और विभागीय कार्य सुचारु रूप से संचालित करने के उद्देश्य से किया गया है।
आदेश के साथ ही दोनों अधिकारियों को नए विभागों में तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।



