CG BREAKING | सुप्रभा सावंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी …

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने विधि एवं विधायी कार्य विभाग में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव किया है। राज्य सरकार ने सुप्रभा सावंत, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राजनांदगांव को अस्थायी रूप से प्रधान सचिव, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के पद पर नियुक्त किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय (महानदी भवन, नवा रायपुर) द्वारा जारी आदेश ESTB-102/865/2025-GAD-8 के तहत यह नियुक्ति की गई है। आदेश के अनुसार, सुप्रभा सावंत को यह जिम्मेदारी कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से आगामी आदेश तक प्रतिनियुक्ति पर सौंपी गई है।

सरकार का कहना है कि इस निर्णय का उद्देश्य विभागीय कार्यों को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाना है। सुप्रभा सावंत का न्यायिक प्रशासन में लंबा अनुभव रहा है, जो उन्हें इस उच्च पद की जिम्मेदारी निभाने में सक्षम बनाता है।
विधि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उनके नेतृत्व से विभाग की कार्यप्रणाली और नीति निर्माण प्रक्रिया में और अधिक मजबूती आने की उम्मीद है।



