CHAITANYA BAGHEL REMANDED | जेल में ही दिवाली मनाएंगे चैतन्य बघेल …

रायपुर, 15 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिमांड रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने 29 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। शराब घोटाला मामले में चैतन्य 18 जुलाई से जेल में बंद हैं। इस साल उनकी दीपावली भी जेल में ही मनानी पड़ेगी।
ईओडब्ल्यू ने 13 अक्टूबर को चार्जशीट पेश करने का समय मांगा था, लेकिन वह इसे कोर्ट में पेश नहीं कर पाई। इसके बाद कोर्ट ने चार्जशीट पेश करने के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय दिया, लेकिन आज भी चार्जशीट पेश नहीं हुई। इसके कारण कोर्ट ने चैतन्य बघेल की रिमांड 14 दिनों के लिए बढ़ा दी।
जांच एजेंसियों के अनुसार चैतन्य बघेल शराब घोटाला सिंडिकेट में शामिल अफसरों और कारोबारियों में से एक थे और घोटाले से अर्जित राशि का हिसाब-किताब संभालते थे। उनके द्वारा लक्ष्मीनारायण बंसल की मदद से लगभग 1000 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई। बताया गया कि उन्होंने कमीशन से मिले 1000 करोड़ रुपये की ब्लैक मनी को रियल स्टेट के धंधे में लगाकर व्हाइट किया।
इस मामले में ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया था। 18 जुलाई को चैतन्य बघेल को ED की टीम ने भिलाई से गिरफ्तार कर रायपुर कोर्ट में पेश किया। गिरफ्तारी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
इसके बाद चैतन्य बघेल को कई बार कोर्ट में पेश किया गया और रिमांड बढ़ाई गई। 4 अगस्त और 18 अगस्त को भी उनकी रिमांड बढ़ाई जा चुकी है। इस बीच कोर्ट के आदेश और जांच की प्रक्रिया जारी है।



