hindi newsनेशनलराजनीती

GUJRAT CABINET EXPANSION | रिवाबा जडेजा बनीं नई मंत्री …. जानिए उनसे जुड़ी खास बातें

 

गांधीनगर, गुजरात। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में मंत्रिमंडल का विस्तार किया और कुल 19 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह महात्मा मंदिर, गांधीनगर में आयोजित किया गया, जिसमें रिवाबा जडेजा भी शामिल हैं। 34 वर्षीय रिवाबा जडेजा को मंत्री पद सौंपा गया है, जो उनकी राजनीति में लगातार बढ़ती ताकत को दर्शाता है।

रिवाबा जडेजा जामनगर नॉर्थ से विधायक हैं और मार्च 2019 में बीजेपी में शामिल हुई थीं। उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के करशनभाई को 53 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था।

राजकोट में जन्मी रिवाबा ने गुजरात टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से BE (मैकेनिकल) की पढ़ाई पूरी की है। उनका 2022 का एफिडेविट अनुसार चल-अचल संपत्ति 97 करोड़ रुपए बताई गई थी। रिवाबा ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए श्री मातृशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट नाम से NGO भी शुरू किया है।

वह अपने कार्यकाल में ग्रामीण और महिलाओं के मुद्दों पर सक्रिय रही हैं, गांवों का दौरा करती हैं, सैनिटरी नैपकिन बांटती हैं और सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बचत खाते खुलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं। उनकी पहल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की थी।

मंत्रीमंडल में बदलाव 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत किया गया है, जिसमें क्षेत्रीय और जातीय संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है। इस नए मंत्रिमंडल में छह पुराने चेहरों को भी मौका दिया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button