chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG BREAKING | डोमनलाल कोर्सेवाड़ा बने अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने एक और अहम नियुक्ति करते हुए अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि यह पद गुरु खुशवंत साहेब के मंत्री बनने के बाद से खाली था। अब कोर्सेवाड़ा की नियुक्ति के साथ यह रिक्ति भर दी गई है।
सरकार का मानना है कि डोमनलाल कोर्सेवाड़ा के अनुभव और सामाजिक जुड़ाव से प्राधिकरण के कार्यों को नई दिशा मिलेगी। उनके कार्यभार संभालने के बाद अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े विकास कार्यक्रमों को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।




