CG CONGRESS POLITICS | नए जिला अध्यक्षों की घोषणा से पहले हलचल, ये नाम फाइनल …

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत नए जिला अध्यक्षों के नामों को लेकर चर्चाओं में तेजी आ गई है। जानकारी के अनुसार, इस महीने के अंत तक यानी 30 अक्टूबर तक जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। दिल्ली में हुई बैठक में अधिकांश नामों पर मुहर लगाई गई।
रायपुर शहर अध्यक्ष के लिए युवा नेता सुबोध हरितवाल का नाम सबसे प्रमुख दावेदार के रूप में सामने आया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर नाराजगी जता चुके श्रीकुमार मेनन और दीपक मिश्रा के नाम पर भी चर्चा हुई।
रायपुर ग्रामीण जिले के लिए प्रवीण साहू और पप्पू बंजारे के नाम चर्चा में हैं। नेताओं के बीच नागभूषण राव के नाम पर भी मंथन हुआ। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव ने प्रदेश के नेताओं से एक-एक नाम पूछा, जबकि पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव ने भी आला नेताओं के साथ वन-टू-वन चर्चा की।
वहीं, कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर विपक्षी भाजपा ने सोशल मीडिया के जरिए तंज कसा। भाजपा ने पोस्टर जारी कर कहा कि आपसी कलह और गुटबाजी में उलझी कांग्रेस अब अपने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति नहीं कर पा रही है। भाजपा ने रायपुर शहर के प्रमुख दावेदार श्रीकुमार मेनन के सोशल मीडिया पोस्ट का भी उल्लेख किया।



