chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
RUP SINGH MANDAVI | रूपसिंह मंडावी बने छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के नए अध्यक्ष

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष पद पर नई नियुक्ति की घोषणा की है। इस पद की जिम्मेदारी अब बस्तर जिले के ग्राम फरसागुड़ा निवासी रूपसिंह मंडावी को सौंपी गई है।
सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रूपसिंह मंडावी की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की गई है। वे आयोग के अध्यक्ष के रूप में राज्य में अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितों की रक्षा, सामाजिक न्याय और कल्याण से संबंधित नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन की निगरानी करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, उनकी नियुक्ति को लेकर जनजाति समाज में खुशी और उत्साह का माहौल है। बताया जा रहा है कि रूपसिंह मंडावी लंबे समय से आदिवासी समाज के बीच सक्रिय रहे हैं और उनके मुद्दों को उठाते रहे हैं।
राज्य सरकार का कहना है कि नई नियुक्ति से आयोग के कामकाज में नई ऊर्जा और गति आने की उम्मीद है।



