hindi newsअन्तर्राष्ट्रीयखेलनेशनल

SHREYAS IYER | श्रेयस अय्यर गंभीर रूप से घायल, आंतरिक ब्लीडिंग के बाद ICU में भर्ती

 

नई दिल्ली। भारत के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर सिडनी में हुए तीसरे वनडे के दौरान चोटिल होने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। फील्डिंग के दौरान उनकी पसलियों में गहरी चोट लगने से आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) हुआ है। डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल आईसीयू में रखा है, हालांकि उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, श्रेयस को कम से कम एक हफ्ते तक सिडनी के अस्पताल में निगरानी में रखा जाएगा। यह घटना तब हुई जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी का कठिन कैच पकड़ने की कोशिश में गिरकर चोट खा ली थी। दर्द और सांस लेने में दिक्कत बढ़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में आंतरिक ब्लीडिंग की पुष्टि हुई।

टीम सूत्रों ने बताया कि संक्रमण फैलने से रोकने के लिए श्रेयस को लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। अब स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन ये चोट खतरनाक साबित हो सकती थी।

फिलहाल श्रेयस अय्यर की मैदान पर वापसी में समय लगेगा। पहले तीन हफ्ते के आराम की बात कही गई थी, लेकिन अब उनकी रिकवरी अवधि और बढ़ सकती है। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे और स्वस्थ होने के बाद भारत लौटेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button