RAIPUR BREAKING | रायपुर पहुंचते ही तीजन बाई और विनोद शुक्ला का हाल पूछा पीएम मोदी ने …

रायपुर। छत्तीसगढ़ आज अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है और इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचे हैं। प्रदेश में राज्योत्सव का पांच दिवसीय उत्सव शुरू हो गया है, जो 1 नवंबर से 5 नवंबर तक पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया जाएगा।
राजधानी पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की पहचान बनीं पद्म विभूषण तीजन बाई के परिवार से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पद्म भूषण लेखक विनोद कुमार शुक्ल से भी संवाद कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।
प्रधानमंत्री ने राज्य स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा –
“छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ रहा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन से छत्तीसगढ़ विकसित भारत के विजन को साकार करेगा।”
प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे में छत्तीसगढ़ को 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। वे नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण, देश के पहले ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूज़ियम और ‘दिल की बात’ कार्यक्रम जैसे प्रमुख आयोजनों में शामिल होंगे।
राजधानी रायपुर से लेकर नवा रायपुर तक राज्योत्सव की धूम मची हुई है। सड़कों को सजाया गया है, सांस्कृतिक झांकियां तैयार हैं और छत्तीसगढ़ की संस्कृति, लोककला और आत्मगौरव का जश्न मनाया जा रहा है।



