BCCI REWARD | भारत की बेटियों को जीत के बाद बीसीसीआई का बड़ा तोहफ़ा …

रायपुर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर इनामों की बारिश कर दी है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने घोषणा की कि महिला टीम के शानदार प्रदर्शन के सम्मान में 51 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। यह राशि सभी खिलाड़ियों, कोच, सेलेक्टर्स और सपोर्ट स्टाफ में वितरित की जाएगी।
देवजीत सैकिया ने बताया कि आईसीसी ने भी वर्ल्ड कप की प्राइज़ मनी में 300 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा, “जय शाह की पहल से वर्ल्ड कप से एक महीने पहले ही इनामी राशि 3.88 मिलियन डॉलर से बढ़ाकर 14 मिलियन डॉलर (लगभग 124 करोड़ रुपये) कर दी गई।”
आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक, विजेता टीम यानी भारत को 4.48 मिलियन डॉलर (करीब 40 करोड़ रुपये) और उपविजेता साउथ अफ्रीका को 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
गौरतलब है कि रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। यह भारत का महिला वनडे वर्ल्ड कप में पहला खिताब है।



