CG BREAKING | ट्रेन की चपेट में आने से लोको पायलट की मौत, पटरी पर मिला शव

बिलासपुर, 3 नवंबर। उसलापुर रेलवे स्टेशन में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में लोको पायलट अनंत कुमार की मौत हो गई। उनका शव ट्रेनिंग सेंटर के सामने डाउन लाइन पर मिला। साथियों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की, जिसके बाद पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब तीन बजे रेलवे कर्मचारियों ने पटरी पर एक युवक का शव देखा और तुरंत आरपीएफ व जीआरपी को सूचना दी। मृतक ने हाफ पैंट और टी-शर्ट पहन रखी थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक लोको पायलट अनंत कुमार (38) हैं, जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और फिलहाल उसलापुर में किराए के मकान में अकेले रह रहे थे।
पुलिस को आशंका है कि अनंत किसी को लेने स्टेशन आए थे और पटरी पार करते वक्त बरौनी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। उनके सिर में गंभीर चोट थी, पैर की एक उंगली कटी हुई थी और शरीर पर अन्य चोटों के निशान मिले हैं। मोबाइल फोन उनके घर से बरामद किया गया है। हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।



