CG ALANKARAN AWARDS 2025 | उपराष्ट्रपति करेंगे सम्मान, 34 अलंकरणों से सजेगा राज्य गौरव

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य सरकार ने अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा की है। संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने मंगलवार को इन पुरस्कारों का ऐलान किया। राज्योत्सव के समापन समारोह में आज उपराष्ट्रपति विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे और कुल 40 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस वर्ष 34 अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा की गई है, जिनमें समाजसेवा, साहित्य, कला, संगीत, पत्रकारिता और प्रशासनिक उत्कृष्टता सहित विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।

प्रमुख सम्मान और सम्मानित व्यक्तित्व
शहीद वीर नारायण सम्मान – वीरेश सिंह
यति यतनलाल सम्मान – (घोषित श्रेणी में शामिल)
गुंडाधुर सम्मान – ज्ञानेश्वरी यादव
ठाकुर प्यारे लाल सिंह सम्मान – (लोककला श्रेणी में चयनित)
हबीब तनवीर सम्मान – डॉ. कुंजबिहारी शर्मा
पंडित लखनलाल मिश्र सम्मान (अपराध अनुसंधान) – योगेश कुमार साहू (कांकेर)
पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान – राजेश अग्रवाल (रायपुर)
पंडित सुंदरलाल शर्मा सम्मान – डॉ. चितरंजन कर (रायपुर)
चक्रधर सम्मान (शास्त्रीय नृत्य-संगीत) – कीर्तीलाल व्यास
किशोर साहू सम्मान (फिल्म क्षेत्र) – सुनील सोनी (रायपुर)
चंदूलाल चंद्राकर टीवी पुरस्कार – सोमेश पटेल और अभिषेक शुक्ला
माधवराव सप्रे रचनात्मक सम्मान – अवधेश कुमार (नई दिल्ली)
संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि “राज्य अलंकरण पुरस्कार छत्तीसगढ़ की आत्मा हैं, ये उन प्रतिभाओं का सम्मान है, जिन्होंने अपनी मेहनत, रचनात्मकता और समर्पण से राज्य को गौरवान्वित किया है।”
राज्योत्सव समापन के मौके पर आज शाम उपराष्ट्रपति द्वारा सभी पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।



