chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

VANDEMATARAM UTSAV | 7 नवंबर को एक सुर में गूंजेगा ‘वंदेमातरम’ पूरे देश में …

 

रायपुर, 5 नवंबर 2025। राष्ट्रगान वंदेमातरम की 150वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में सालभर विशेष आयोजन किए जाएंगे। राज्य का संस्कृति विभाग इस अवसर पर चार चरणों में श्रृंखलाबद्ध समारोह आयोजित करेगा। यह आयोजन केंद्र सरकार के निर्देश पर 7 नवंबर से शुरू होकर अगले वर्ष नवंबर तक चलेगा।

पहला चरण 7 से 14 नवंबर 2025, दूसरा 19 से 26 जनवरी 2026, तीसरा 7 से 15 अगस्त 2026, और चौथा समापन चरण 1 से 7 नवंबर 2026 तक होगा। इस आयोजन का शुभारंभ 7 नवंबर को होगा, जब पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक ही समय पर सुबह 10 से 11 बजे के बीच वंदेमातरम का सामूहिक गायन करेगा।

लोगों की सुविधा के लिए वंदेमातरम के बोल और धुन संस्कृति विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए हैं। विभाग ने इस आयोजन के लिए राज्य के प्रत्येक जिले को ₹25,000 की राशि स्वीकृत की है। इस तरह कुल ₹8.25 लाख खर्च का प्रावधान किया गया है।

इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रभावना को सशक्त करना और वंदेमातरम के ऐतिहासिक महत्व को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button