TEAM WORLD CUP WINNER | वर्ल्ड कप विजेता बेटियों से पीएम मोदी की मजेदार मुलाकात, खुले कई अनकहे किस्से!

रायपुर, 5 नवंबर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने टीम की तीन लगातार हारों के बाद शानदार वापसी और मानसिक मजबूती की जमकर सराहना की।
प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ पुराने किस्से और यादगार पलों साझा किए। उन्होंने दीप्ति शर्मा के हनुमान टैटू, हरलीन देओल और हरमनप्रीत कौर के यादगार कैच, तथा अमनजोत कौर के जगलिंग कैच का जिक्र कर खिलाड़ियों को प्रेरित किया। पीएम मोदी ने टीम से देशभर में ‘फिट इंडिया’ संदेश फैलाने और स्कूलों में खेल को बढ़ावा देने की अपील भी की।
टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 की पिछली मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार टीम वर्ल्ड कप जीत कर लौटी है, और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी प्रधानमंत्री से मिलती रहेंगी। उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि पीएम के शब्दों ने उन्हें मोटिवेशन दिया।
भारतीय टीम ने 2025 में नवी मुंबई में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को देश की बेटियों के लिए प्रेरक उदाहरण बताते हुए कहा कि उनकी मेहनत और जुझारूपन ने इतिहास रचा।



