chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG TOP ACHIEBER | चारों मोर्चों पर बाजी मारी छत्तीसगढ़ ने, बना देश का ‘टॉप अचीवर’ राज्य …

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर देश के औद्योगिक मानचित्र पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है। भारत सरकार के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) द्वारा आयोजित ‘उद्योग संगम’ में राज्य को बिज़नेस रिफॉर्म एक्शन प्लान (BRAP) की चारों श्रेणियों में ‘टॉप अचीवर’ घोषित किया गया।

यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि छत्तीसगढ़ ने बीते वर्षों में सुधार और विकास की नई दिशा तय की है। कभी रैंकिंग में निचले पायदान पर रहने वाला राज्य अब गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे औद्योगिक दिग्गजों के साथ खड़ा है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा “छत्तीसगढ़ का ‘टॉप अचीवर’ बनना पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ संकल्प को साकार करने की दिशा में हमने सुशासन, पारदर्शिता और उद्योग-अनुकूल नीतियों से नई पहचान बनाई है।”

सुधारों से बनी नई औद्योगिक पहचान

राज्य ने अब तक BRAP के तहत 434 सुधार लागू किए हैं। इनमें प्रमुख हैं –

जन विश्वास अधिनियम : छोटे कारोबारी अपराधों को डीक्रिमिनलाइज कर देश में छत्तीसगढ़ दूसरा राज्य बना।

भूमि अभिलेखों का स्वचालित म्यूटेशन : जमीन पंजीयन के साथ ही स्वामित्व का स्वतः हस्तांतरण – देश में पहला राज्य।

24×7 संचालन की अनुमति, फैक्ट्री लाइसेंस की अवधि 15 वर्ष, ऑटो-रिन्यूअल सुविधा, और FAR व सेटबैक में सुधार जैसे कदमों ने निवेशकों के लिए प्रक्रियाएं आसान कीं।

निवेशकों का भरोसेमंद गंतव्य बन रहा है छत्तीसगढ़

इन सुधारों के चलते पिछले 10 महीनों में राज्य को ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। यह दर्शाता है कि निवेशक छत्तीसगढ़ की पारदर्शी और तेज़ प्रशासनिक व्यवस्था पर भरोसा करते हैं।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और निवेश आयुक्त ऋतु सेन (IAS) को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब ‘Ease of Doing Business’ से आगे बढ़कर ‘Ease of Living’ का भी प्रतीक बन चुका है, जहाँ सुधार, विश्वास और विकास साथ-साथ आगे बढ़ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button