chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
VIDHANSABHA VISHESH SATRA | वर्तमान भवन में अंतिम विधानसभा विशेष सत्र … आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 18 नवंबर को बुलाया गया है। यह सत्र राज्य की संसदीय यात्रा के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। सत्र में सभी विधायक अब तक की संसदीय यात्रा और अनुभव साझा करेंगे।

जानकारी के अनुसार, यह सत्र वर्तमान विधानसभा भवन में आयोजित होगा। यह षष्टम विधानसभा का अंतिम सत्र है जो वर्तमान परिसर में होगा। इसके बाद शीतकालीन सत्र नवा रायपुर स्थित नवनिर्मित विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा।



