hindi newsनेशनल
RED FORT BLAST ACTION | उमर नबी का पुलवामा घर ध्वस्त, सुरक्षा बलों का संदेश

श्रीनगर। दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार विस्फोट मामले में आरोपी डॉ. उमर नबी का पुलवामा स्थित घर सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि को की गई।
इस विस्फोट में 13 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे। जांच में मिली डीएनए पुष्टि के बाद डॉ. उमर की पहचान पुख्ता हो गई है। विस्फोटक से भरी आई20 कार को उमर ही चला रहा था।
जांचकर्ताओं का कहना है कि उमर अपने क्षेत्र में अकादमिक रूप से कुशल पेशेवर के रूप में जाना जाता था, लेकिन पिछले दो साल में कथित तौर पर कट्टरपंथी बन गया और सोशल मीडिया पर कई कट्टरपंथी समूहों से जुड़ गया।
इस कार्रवाई से सुरक्षा बलों ने स्थानीय और राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर संदेश दिया है।



