BHUPESH BAGHEL “X” POST | बिहार नतीजों पर बघेल का वार, चुनाव आयोग को दी ‘जीत की बधाई’

रायपुर, 14 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर जहां भाजपा गठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर सीधे तौर पर हमला बोला है। बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर नतीजों को लेकर गंभीर सवाल उठाए।
उन्होंने लिखा “मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को बिहार चुनाव में जीत की बधाई। आपने बहुत मेहनत की। 64 लाख मतदाताओं के नाम काटे। 16 लाख नए मतदाताओं ने आवेदन किया, आपने 21 लाख नए नाम जोड़ लिए। धांधली पर धांधली। बेहिसाब धांधली। भाजपा को आपसे अच्छा सहयोगी नहीं मिल सकता।”
बघेल के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में फिर से चुनाव प्रक्रिया पर बहस शुरू हो गई है। उनका दावा है कि मतदाता सूची में छेड़छाड़ कर चुनाव परिणाम को प्रभावित किया गया है।
भाजपा की ओर से अभी तक इस आरोप पर औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, जबकि बिहार में एनडीए 200 के आसपास सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।



