chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG FRAUD CASE | डीएसपी के नाम पर 72 लाख की ठगी, असली आरोपी निकला …

 

रायपुर। मध्यप्रदेश के डीएसपी संतोष पटेल के नाम पर छत्तीसगढ़ की एक आदिवासी महिला से 72 लाख रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला का आरोप था कि अधिकारी ने पुलिस भर्ती कराने के नाम पर उससे लाखों रुपए लिए। कार्रवाई न होने पर उसने पीएमओ और छत्तीसगढ़ सीएम से शिकायत की, जिसके बाद पूरे मामले की जांच तेज हुई।

जांच में पता चला कि महिला से ठगी करने वाला कोई अधिकारी नहीं, बल्कि एमपी के सीधी जिले का जेसीबी ऑपरेटर संतोष पटेल है, जिसने वर्षों तक असली डीएसपी की फोटो और पहचान का गलत इस्तेमाल किया। छत्तीसगढ़ पुलिस ने उसे 12 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया।

महिला ने दो महीने पहले कुसमी थाने में डीएसपी पटेल के नाम पर FIR करने का आवेदन दिया था, लेकिन नए BNS के तहत पुलिस ने पहले जांच की बात कही। महिला को शक हुआ कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही, इसलिए उसने पीएमओ को लिखित शिकायत भेजी। पीएमओ के निर्देश मिलते ही जांच तेज हुई और पुलिस बालाघाट पहुंची, जहां असली अधिकारी ने बताया कि उन्होंने महिला से कभी बात नहीं की।

अधिकारी ने महिला से वीडियो कॉल कर अपनी पहचान स्पष्ट की, लेकिन महिला ने उन्हें ही ठग मानते हुए कहा कि “चेहरा इसलिए दिखा रहे हो क्योंकि पुलिस साथ में है।” यह पुलिस के लिए बड़ा संकेत बना कि कोई अन्य व्यक्ति अधिकारी की फोटो का उपयोग कर ठगी कर रहा था।

जांच में सामने आया कि आरोपी संतोष पटेल (29) ने 2016 में छत्तीसगढ़ में जेसीबी ऑपरेटर का काम करते हुए महिला से पहचान बनाई। बाद में खुद को डीएसपी बताकर उसने कहा कि उसकी नौकरी भी पैसे देकर लगी है और वह उसके दोनों बेटों को भी भर्ती करवा सकता है। इस भरोसे में महिला ने जमीन बेचकर, कर्ज लेकर कुल 72 लाख रुपए दे दिए।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने सारा पैसा खर्च कर दिया है। अब पुलिस यह जांच रही है कि इतने पैसे कहां और कैसे खर्च किए गए।

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button